Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanju Samson Injury: संजू सैमसन की अंगुली में फ्रैक्चर, जानिए कब होगी मैदान पर वापसी

Sanju Samson injury: संजू के दाहिए हाथ की तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर है। ऐसे में उन्हें नेट प्रैक्टिस के लिए उन्हें के लिए पांच-छह सप्ताह लग सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

संजू सैमसन

Sanju Samson injury: अंगुली में फ्रैक्चर की वजह से भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक महीने से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। इसकी वजह से 8 फरवरी से खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में केरल की टीम की ओर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ वह खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। ऐसे में क्रिकेट मैदान पर उनकी वापसी IPL 2025 में राजस्थान रायल्स के लिए होगी।

30 वर्षीय भारतीय सलामी बल्लेबाज को इंंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी। संजू सैमसन तिरुवनंतपुर लौट गए हैं। वह राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन के बाद ही अभ्यास शुरू करेंगे। अब उन्हें प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में वापसी के लिए NCA की अनुमति की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें- Mumbai Squad For Ranji Trophy: रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, मुंबई की रणजी टीम का ऐलान

एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजू के दाहिए हाथ की तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर है। ऐसे में उन्हें नेट प्रैक्टिस के लिए उन्हें के लिए पांच-छह सप्ताह लग सकते हैं। अब आईपीएल 2025 में राजस्थान रायल्स टीम के लिए क्रिकेट मैदान पर उनकी वापसी होगी। संजू सैमसन को पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। वह घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी केरल टीम का हिस्सा नहीं थे।

इंग्लैंड के खिलाफ संजू सैमसन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में सभी मुकाबले में खेलते हुए 10.20 की औसत और 118.60 के स्ट्राइक रेट से कुल 51 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन है।