24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान Steve Smith ने विराट कोहली को सराहा, कहा- बेहतरीन बल्लेबाज

Highlights स्मिथ (Steve Smith ) से इंस्टाग्राम पर एक फैन ने पूछा था कि दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कौन है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हैं।

2 min read
Google source verification
Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohali) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith ) के बीच बीते कुछ समय पहले काफी कड़वाहट देखने को मिली। मगर हाल ही में उनके फैन द्वारा पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने विराट की खूब प्रशंसा की।

दोनों के बीच मैदान पर कई बार कहासुनी हो चुकी है। मौजूदा समय में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में दोनों का ही नाम शामिल किया जाता है। 2019 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा घटित हुआ, जिसे मिसाल की तरह याद किया जाता है। दरअसल स्मिथ की हूटिंग हो रही थी, इस दौरान विराट ने फैन्स को ऐसा करने से मना किया और स्मिथ के लिए ताली बजाने को कहा। इस घटना के बाद दोनों के बीच तनाव काफी कम हो गया। इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब के सेशन में उनसे पूछा गया कि मौजूदा समय में बेस्ट वनडे बल्लेबाज कौन है।

तीनों फॉर्मैट में 50 से अधिक रन औसत बनाए

स्मिथ से इंस्टाग्राम पर एक फैन ने पूछा था कि दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कौन है? इस पर उनका जवाब था 'मौजूदा समय में विराट कोहली।' विराट ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में 50 से अधिक रन औसत बनाए हैं। विराट 248 वनडे मैचों में 59.34 की औसत से 11867 रन बना चुके हैं। उनके खाते में अब तक 43 सेंचुरी हैं।

संजू सैमसन को एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी

इस सेशन में एक फैन ने स्मिथ से एबी डिविलियर्स के लिए एक शब्द कहने के लिए कहा, तो उन्होंने एबीडी को 'फ्रीक' कहकर पुकारा। वहीं केएल राहुल को स्मिथ ने 'गन' कहा। इसके साथ संजू सैमसन को एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हैं। सैमसन भी इसी टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को लेकर स्मिथ ने 'टैरेफिक खिलाड़ी बताया। आईपीएल में बटलर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। वे शानदार फॉर्म में हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वे मैन ऑफ द सीरीज चुने जाएंगे।