स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 16 चौकों की मदद से यह शतक लगाया है। यह उनके करियर का 31वां शतक हैं। वहीं भारत के खिलाफ यह उनका 9वां शतक है। इसी के साथ स्टीव स्मिथ WTC के फ़ाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उनके हमवतन ट्रेविस हेड ने इस मैच के पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों पर शतक जड़ा था।
यह स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड में 7वां शतक है। भारत के खिलाफ 9 शतक लगाकर स्टीव स्मिथ भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में सबसे ज्यादा शतक मारने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके साथ ही वह सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग से भी आगे निकल गए हैं। इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में सचिन तेंदुलकर के नाम अब तक सबसे ज्यादा 11 शतक हैं। वहीं विराट कोहली, रिकी पोंटिंग और सुनील गावस्कर ने अब तक 8 शतक जड़े हैं। स्मिथ को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 4 शतक की जरूरत है। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 327 रन बना लिए हैं और भारत की बैकफुट पर धकेल दिया।