
Srilanka vs Australia Test series: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2024-25 के फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान एक बार फिर दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ संभालेंगे। वहीं नियमित कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है। वे निजी कारणों के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
16 खिलाड़ियों के इस स्क्वॉड में स्टीव स्मिथ के अलावा ट्रैविस हेड भी हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि इस दौरे में हेड को कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने स्मिथ पर भरोसा जताया है। हेड इस टीम के उपकप्तान हैं। कमिंस के अलावा तेज गेंदबाज जोश हेडलवुड और ऑलराउंडर मिचेल मार्श को भी नहीं चुना गया है।
हेडलवुड साइड स्ट्रेन और पिंडली की चोट के कारण बाहर हैं। वहीं चयनकर्ताओं ने मिशेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल को नजरअंदाज किया है। मार्श भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। वहीं कमिंस ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते श्रीलंका दौरे पर ना जाने का फैसला किया है।
इस स्क्वॉड में सैम कोंस्टास के अलावा तीन युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। 21 साल के अनकैप्ड कूपर कोनोली को पहली बार चुना गया है। वहीं कोनोली टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन को भी एशिया की धीमी पिचों पर खेलने का मौका मिलेगा। ये दोनों स्पिनर नाथन लयन का साथ देंगे। वहीं भारत के खिलाफ सीरीज के बीच में बाहर किए गए मैकस्वीनी को भी जगह मिली है।
कोनोली का चयन पहली बार टेस्ट टीम में हुआ है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। उन्होंने फिएस्ट क्लास क्रिकेट में 4 मैच खेले हैं। इसकी 6 पारियों में 61.80 की औसत से 309 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 3 विकेट भी झटके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे और 2 अंतरराष्ट्रीय टी20 भी खेल चुके हैं।
श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
Published on:
09 Jan 2025 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
