क्रिकेट

पंत और कार्तिक को लेकर गावस्कर ने दिया चौंकने वाला बयान, बोले – जोखिम नहीं उठाएंगे तो आप कैसे जीतेंगे

सुनील गावस्कर ने प्लेइंग इलेवन में दोनों खिलाड़ियों को खिलाने का समर्थन किया है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, "मैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों के साथ खेलना पसंद करूंगा। नंबर 5 पर ऋषभ पंत, नंबर 6 हार्दिक पांड्या और नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक को रखूंगा।

2 min read

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। एशिया कप 2022 की तरह फिर से एक सवाल चर्चा में हैं कि टीम में अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चुना जाना चाहिए या ऋषभ पंत को। कार्तिक को जब भी मौका मिला है उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं पंत का टी20 फॉर्म पिछले कुछ समय से चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में किसे खिलाया जाये और किसे नहीं इसको लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बयान दिया है।

सुनील गावस्कर ने प्लेइंग इलेवन में दोनों खिलाड़ियों को खिलाने का समर्थन किया है। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, "मैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों के साथ खेलना पसंद करूंगा। नंबर 5 पर ऋषभ पंत, नंबर 6 हार्दिक पांड्या और नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक को रखूंगा। मैं हार्दिक और गेंदबाज के रूप में चार अन्य विकल्प दूंगा। यदि आप जोखिम नहीं उठाएंगे तो आप कैसे जीतेंगे? आपको सभी विभागों में जोखिम लेने की जरूरत है, तभी आपको रिवॉर्ड मिल सकता है।"

ऋषभ पंत का टी-20 फॉर्मेट में प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है, जबकि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 के बाद से ही अपने खेल में काफी सुधार किया है और वह एक फिनिशर के तौर पर सामने आए हैं। एशिया कप में दिनेश कार्तिक को एक ही मैच मिला था, बाकी मैच में ऋषभ पंत को खिलाया गया लेकिन वो फेल साबित हुए।

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह किसी एक विकेटकीपर को वरीयता नहीं दे रहे हैं। द्रविड़ ने यह भी कहा था कि टी20 क्रिकेट में टीम पंत को मुख्य विकेटकीपर के रूप में नहीं देखती है। उन्होंने कहा था, "टीम में कोई पहली पसंद विकेटकीपर नहीं है। हम स्थितियों, परिस्थितियों और विरोधी टीम के अनुसार खेलते हैं और जो हमें लगता है कि यह सर्वश्रेष्ठ इलेवन है, उसके साथ उतरते हैं। हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद प्लेइंग इलेवन जैसी कोई चीज नहीं होती है। उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ हमें लगा कि दिनेश हमारे लिए सही विकल्प हैं।"

Published on:
19 Sept 2022 01:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर