क्रिकेट

सनराइजर्स ने दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज को किया रिलीज, SA20 की सभी टीमों ने जारी की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

नौ सितंबर को होने वाली नीलामी में अब मारक्रम सहित कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी नीलामी में उपलब्ध होंगे। अन्य खिलाड़ियों में लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर और केशव महाराज के साथ-साथ शीर्ष युवा प्रतिभाएं डेवाल्ड ब्रेविस और क्वेना मफाका शामिल हैं। क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी जैसे अनुभवी टी-20 विशेषज्ञ भी उपलब्ध होंगे।

2 min read
Jul 24, 2025
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एडन मारक्रम को किया रिलीज (photo -SA20)

दक्षिण अफ्रीकी-20 टूर्नामेंट की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए अपने कप्तान एडन मारक्रम को आगामी सीजन के लिए रिलीज कर दिया है। दक्षिण अफ्रीकी-20 की छह फ्रेंचाइजी ने सीजन 2026 की नीलामी से पहले अपने रिटेंशन और प्री-साइनिंग की घोषणा कर दी है। नियमों के तहत प्रत्येक टीम में अधिकतम छह खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, ‘तीन दक्षिण अफ्रीकी और तीन अंतरराष्ट्रीय’ और टीमों को वाइल्डकार्ड अनुबंध की भी अनुमति है जोकि घरेलू और विदेशी खिलाड़ी हो सकता है। प्रत्येक टीम में 18 सदस्य होने चाहिए।

नौ सितंबर को होने वाली नीलामी में अब मारक्रम सहित कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी नीलामी में उपलब्ध होंगे। अन्य खिलाड़ियों में लुंगी एनगिडी, वियान मुल्डर और केशव महाराज के साथ-साथ शीर्ष युवा प्रतिभाएं डेवाल्ड ब्रेविस और क्वेना मफाका शामिल हैं। क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी जैसे अनुभवी टी-20 विशेषज्ञ भी उपलब्ध होंगे।

दो बार की विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए अपने कप्तान एडन मारक्रम को रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को यानसन को रिटेन किया जिसमें यानसन वाइल्डकार्ड के जरिए अनुबंधित किया गया हैं। विदेशी खिलाड़ी के रूप में एएम गजनफर, जॉनी बेयरस्टो और एडम मिल्ने शामिल हैं।

गत विजेता, मुंबई इंडियंस केप टाउन ने इस साल फरवरी में खिताब जीतने वाली अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। जॉर्ज लिंडे, रयान रिकेल्टन, कॉर्बिन बॉश घरेलू रिटेंशन में थे, जबकि निकोलस पूरन, राशिद खान और ट्रेंट बोल्ट उनके विदेशी रोस्टर का हिस्सा थे। शीर्ष तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को वाइल्डकार्ड अनुबंध मिला, जिससे गत विजेता टीम के पास सभी टीमों में सबसे कम 654,000 अमेरिकी डॉलर की राशि बची।

डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 2025 का बेहद निराशाजनक सीजन जिसमें उसे केवल दो जीत मिली थी। दोनों टीमों में सबसे बड़े बदलाव किए। सुपर जायंट्स ने सुनील नारायण, नूर अहमद और जोस बटलर जैसे विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा और हेनरिक क्लासेन को वाइल्डकार्ड के तौर पर टीम में शामिल किया। कैपिटल्स ने केवल तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया, जिनमें इंग्लैंड के विल जैक्स टीम में बने रहे, जबकि वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल ने भी टीम में जगह बनाई। इस तरह नीलामी से पहले इन दोनों टीमों के पास सबसे अधिक बोली लगाने का मौका है।

जोबर्ग सुपर किंग्स ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ-साथ जेम्स विंस, अकील होसेन और रिचर्ड ग्लीसन जैसे तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी टीम में बरकरार रखा, जबकि डोनोवन फरेरा वाइल्डकार्ड के तौर पर टीम में शामिल है। पार्ल रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें डेविड मिलर टीम की कमान संभालेंगे, जबकि युवा सनसनी लुआन-ड्रे प्रीटोरियस भी टीम में जगह दी गई हैं। ब्योर्न फोर्टुइन और रुबिन हरमन घरेलू अनुबंधों के रूप में शामिल हैं, जबकि मुजीब उर रहमान और सिकंदर रजा उनके विदेशी खिलाड़ी हैं।

Published on:
24 Jul 2025 07:32 am
Also Read
View All

अगली खबर