scriptसुरेश रैना ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, IPL में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने | Suresh Raina became the first player to score 5000 runs in IPL | Patrika News

सुरेश रैना ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, IPL में 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2019 06:58:05 am

Submitted by:

Anil Kumar

सुरेश रैन आईपीएल इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
रैना ने आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए 15 रन बनाते ही हासिल की यह उपलब्धि।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

CSK के खिलाड़ी सुरेश रैना

सुरेश रैना ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, IPL में 5000 रन बनाने वाले पहला खिलाड़ी बने

चेन्नई। फटाफट क्रिकेट यानी टी-20 के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज शनिवार को हुआ। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने महज 15 रन बनाते ही एक नया कृतिमान स्थापित कर दिया। दरअसल हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना की। सुरेश रैना आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के 12वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए रैना ने यह उपलब्धि हासिल की। रैना को 5000 रन तक पहुंचने के लिए 15 रनों की दरकार थी।

IPL-12: पहले मैच में हार के बाद कोहली का बड़ा बयान, बोले- कोई भी टीम ऐसी शुरुआत नहीं चाहेगी

IPL में रन बनाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर

बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन के पहले मुकाबले में भले ही आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन कप्तान कोहली आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आईपीएल में सर्वाधिक रनों के मामले में भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 164 मैचों की 156 पारियों 4954 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 34 अर्धशतक हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 173 मैचों की 168 पारियों में 4493 रन बनाए हैं जिसमें 32 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। बता दें कि सुरेश रैना ने इससे पहले 176 मैचों की 172 पारियों में 34.37 के औसत 4985 रन बनाए थे जिसमें 31 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल था। मालूम हो कि सुरेश रैना अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो