Suresh Raina पहले से एक बच्ची के पिता हैं, उनकी पत्नी प्रियंका रैना ने 2016 में बच्ची को जन्म दिया था। इसका नाम ग्रेसिया है।
नई दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) एक और बच्चे के पिता बन गए। रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इससे पहले इस दंपती को एक बेटी थी। प्रियंका रैना ने 2016 में एक बेटी को जन्म दिया था। इसका नाम इन दोनों ने ग्रेसिया रखा था।
पत्रकार ने दी जानकारी
सुरेश रैना के पिता बनने की जानकारी एक वरिष्ठ खेल पत्रकार ने दी। उन्होंने सुरेश रैना को बधाई देते हुए लिखा कि यह जानकर बेहद खुशी हुई कि मां और बेटा दोनों स्वस्थ औश्र सुरक्षित हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं, सुरक्षित रहें और सुखी रहें।
रैना के पास परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका
बता दें कि 29 मार्च से होने वाला आईपीएल कोरोना वायरस के खतरे के कारण टाल दिया गया है। इस वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना के लिए अपने परिवार और नए मेहमान के साथ वक्त बिताने का काफी मौका है। रैना ने पिछले साल घुटने की सर्जरी कराई थी। इसके बाद से वह मैदान से बाहर थे और आईपीएल में वापसी करने वाले थे।
टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों को झटका
आईपीएल स्थगित हो जाने के बाद सुरेश रैना के लिए टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों को भी झटका लगा है। कई नए प्रतिभाशाली युवाओं के टीम में आ जाने के बाद रैना वैसे भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। एक हल्की सी उम्मीद उनके पास यही थी कि वह आईपीएल में असाधारण प्रदर्शन कर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की भारतीय टीम में शायद जगह बना लें। लेकिन आईपीएल के स्थगित होने से उनकी इस आशा पर भी तुषारापात होता लग रहा है।
रैना ने 2018 में टीम इंडिया के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह आइपीएल 2019 में आखिरी बार मैदान पर उतरे थे। इसके बाद से चोट के कारण वह मैदान से बाहर हैं और आईपीएल के जरिये मैदान पर वापसी करने वाले थे।