
Syed Mushtaq Ali Trophy Final Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने बड़ौदा को रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया है तो दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब इस टूनामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में मुंबई की टीम दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी तो वहीं, रजत पाटिदार के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की टीम पहली खिताब जीतना चाहेगी। आइये इस अहम मुकाबले से पहले आपको बताते है कि आप इस खिताबी मुकाबले को कब और कहां फ्री देख सकते हैं?
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई के पास मजबूत बैटिंग ऑर्डर है, जिसमें रहाणे के साथ ही श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। वहीं, रजत पाटिदार की अगुवाई वाली मध्य प्रदेश के पास भी मजबूत बैटिंग लाइन अप है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
Mumbai vs Madhya Pradesh सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल आज रविवार, 15 दिसंबर को शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा।
Mumbai vs Madhya Pradesh सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Mumbai vs Madhya Pradesh सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं।
Mumbai vs Madhya Pradesh सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोसिनेमा पर एकदम फ्री देख सकते हैं।
Published on:
15 Dec 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
