क्रिकेट

T-10 LEAGUE: अगले महीने शुरू होने वाला है क्रिकेट का रोमांचक संस्करण, सहवाग,अफरीदी, राशिद, वाटसन समेत ये सितारे दिखाएंगे दमखम

इस संस्करण में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें वीरेंद्र सहवाग, ब्रेंडन मैक्कलम, शाहिद अफरीदी, शेन वाटसन, इयोन मोर्गन, राशिद खान, शोएब मलिक, सुनील नरेन, डैरेन सैमी जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

नई दिल्लीOct 18, 2018 / 07:49 pm

Prabhanshu Ranjan

T-10 LEAGUE: अगले महीने शुरू होने वाला है क्रिकेट का रोमांचक संस्करण, सहवाग,अफरीदी, राशिद, वाटसन समेत ये सितारे दिखाएंगे दमखम

नई दिल्ली। टी-10 क्रिकेट लीग का दूसरा संस्करण शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 21 नवंबर से दो दिसंबर के बीच खेला जाएगा। दिसंबर-2017 में खेला गया इसका पहला संस्करण सिर्फ चार दिन का था, लेकिन इस बार इसके कार्यक्रम को विस्तार दिया गया है। आयोजनकर्ताओं ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

कुल 29 मैच खेले जाएंगे
टी-10 लीग के इस संस्करण में कुल 29 मैच खेले जाएंगे जिसमें राउंड रोबिन स्टेज के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी होंगे। इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमिरात क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर लीग को अपनी मंजूरी दे दी थी। पिछले संस्करण में सिर्फ छह टीमें थीं, लेकिन इस संस्करण में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें केरला किंग्स, पंजाब लेजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियंस, राजपूत, नार्थन वॉरियर्स और पख्तूनस। लीग में वीरेंद्र सहवाग, ब्रेंडन मैक्कलम, शाहिद अफरीदी, शेन वाटसन, इयोन मोर्गन, राशिद खान, शोएब मलिक, सुनील नरेन, डैरेन सैमी जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

2017 में यूएई में हुई थी शुरुआत
टी-10 लीग के चैयरमेन नवाब शाजी उल मुल्क ने एक बयान में कहा, “2017 में टी-10 लीग के पहले संस्करण को लांच करना शानदार था। 90 मिनट में एक नया क्रिकेट प्रारुप बेहद उत्साही था।”उन्होंने कहा, “इस साल हमने कुछ नई भर्तियां की हैं। हमने आईसीसी पैनल के अंपायर को चुना है। भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आईसीसी की एसीयू का इस्तेमाल किया है। तकनीकी समिति का मुखिया रोशन माहनामा को बनाया है। वसीम अकरम को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का निदेशक बनाया है।”उन्होंने कहा, “इस बार हमने मैच के बाद पार्टी को बंद कर दिया है जहां खिलाड़ियों से संदिग्ध लोगों की मेल मुलाकात नहीं हो सकेगी।”

 

दो ग्रुप में बांटी जाएंगी टीमें

इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें केरला किंग्स, पंजाब लेजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियंस, राजपूत्स, नार्दर्न वॉरियर्स और पख्तून्स के नाम शामिल हैं। इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। पहले सीजन में सिर्फ छह टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि इस सीजन में द कराचियंस और नार्दर्न वॉरियर्स की टीमों को शामिल किया गया है।

Home / Sports / Cricket News / T-10 LEAGUE: अगले महीने शुरू होने वाला है क्रिकेट का रोमांचक संस्करण, सहवाग,अफरीदी, राशिद, वाटसन समेत ये सितारे दिखाएंगे दमखम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.