Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 Rankings: संजू सैमसन ने लगाई लंबी छलांग, सूर्यकुमार यादव को भारी नुकसान, इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों को हुआ फायदा

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड अब भी 881 रेटिंग अंक के साथ नंबर एक पर हैं। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भारी नुकसान हुआ है। वे दूसरे नंबर से हटकर अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

2 min read
Google source verification

संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव शतक लगाने के बाद (photo - BCCI)

Sanju Samson, T20 Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की है। टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बड़ा फायदा हुआ है। सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मुक़ाबले तूफानी शतक लगाया है। जिसके चलते वह 27 पायदान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर आ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड अब भी 881 रेटिंग अंक के साथ नंबर एक पर हैं। वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भारी नुकसान हुआ है। वे दूसरे नंबर से हटकर अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट ने हाल ही में एक शतक जड़ा था,​ जिसका उन्हें फायदा हुआ है। वे एक स्थान की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 841 रेटिंग अंक है। वागीन सूर्या के 803 रेटिंग अंक हैं।

दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स दो पायदान के सुधार के साथ 12वें और ट्रिस्टन स्टब्स 12 पायदान ऊपर 26वें स्थान पर आ गए है। हेंड्रिक्स ने दूसरे टी20 में 24 और स्टब्स ने नाबाद 47 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने हालही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया था। वे छठे स्थान पर आ गए हैं। निकोलस पूरन 10वें स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को 1-1 स्थान का फायदा हुआ है।

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा टी-20 गेंदबाजों की सूची में 4 पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।वेस्टइंडीज के अकील हुसैन तीसरे और भारत के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई 7वें स्थान पर हैं। दोनों को 1-1 स्थान का फायदा हुआ है।पहले स्थान पर आदिल राशिद बने हुए हैं। मिचेल सेंटनर को 4 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 13वें स्थान पर हैं। लॉकी फर्ग्यूसन 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।