30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T-20 World Cup: पहले मैच में न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से रौंदा

डेवोन कॉनवे की 92 रनों की शानदार पारी के बाद मिशेल सेंटनर और टिम साउथी की कहर बरपती गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

2 min read
Google source verification
aus_nz.png

T20 world cup Australia vs New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 का पहला मुक़ाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 30 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड द्वारा दिये गए 201 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम मात्र 111 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए। मैक्सवेल ने 20 गेंद पर तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 28 रन बनाए।

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत खराब रही। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तेज गेंदबाज टिम साउथी की गेंद पर क्लीन बोल्ड को गए। वॉर्नर ने 6 गेंद पर 5 रन बनाए। इसके बाद क्रीज़ पर आय मिचेल मार्श ने कप्तान एरोन फिंच के साह पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच आउट हो गए। फिंच ने 11 गेंद पर 13 रन बनाए।

फिंच के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिंच के बाद बल्लेबाजी करने आर मार्श भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस को 7 रन पर मिशेल सेंटनरने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया।

ऑस्ट्रेलियाई ने चार विकेट पर 50 रन बना लिए थे। तभी क्रीज़ पर टिम डेविड आए। डेविड ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। लगातार विकेट गिरने की वजह से ऑस्ट्रेलिया दवाब में थी। मैक्सवेल एक छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन तभी डेविड मिशेल सेंटनर की गेंद पर जेम्स नीशम को कैच दे बैठे। डेविड के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी और मिशेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा तीन -तीन विकेट लिए। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद अच्छी रही। टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने पहली गेंद से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ना शुरू कर दी। विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और एलन ने मिलकर पहले चार ओवर में 56 रन बनाए। लेकिन तभी एलन हेजलवुड की यॉर्कर गेंद को जज नहीं कर पाये और लंबा शॉट लगाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 16 गेंद पर 5 चौके और तीन सिक्स की मदद से 42 रन बनाए।

इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने कॉनवे का साथ दिया और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। लेकिन तभी लेग स्पिनर एडम जम्पा की गेंद पर विलियमसन एलबीडबल्यू आउट हो गए। विलियमसन ने 23 गेंद पर एक चौके और एक सिक्स की मदद से 23 रन बनाए। कप्तान के आउट होते ही क्रीज़ पर ग्लेन फिलिप्स आए। लेकिन फिलिप्स का बल्ला ज्यादा नहीं चला और मात्र 12 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट हो गए। कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंद पर 7 चौके और 3 सिक्स की मदद से नाबाद 92 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने दो और एडम जम्पा ने एक विकेट चटकाए हैं।

Story Loader