इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप में जमकर सिक्स लगे हैं। पर इनमें से कुछ ऐसे हैं, जो काफी लम्बे रहे और इनकी वजह से दर्शक ही फील्डर बन गए।
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में अब तक कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। ढेर सारे रन तो बने ही हैं, बल्लेबाज़ों ने लंबे सिक्स लगाने में भी कोई कसार नहीं छोड़ी हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक कई ऐसे सिक्स लगे हैं जिन्हें रोकने के लिए फील्डर्स कुछ भी नहीं कर सके, और स्टैंड्स में बैठे दर्शक ही फील्डर बन गए। ऐसे लंबे सिक्स, जिन्हें देखकर मैदान में उपस्थित फैंस ही नहीं, घर से इन मैचों को देखने वाले फैंस को भी मज़ा आ गया।
आइए नज़र डालते हैं अब तक इस वर्ल्ड कप में लगे सबसे लंबे सिक्सेस पर।
1. Iftikhar Ahmed
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ इफ्तिकार अहमद ने अब तक इस टूर्नामेंट का सबसे लंबा सिक्स लगाया है। इफ्तिकार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया था।
2. David Miller
सबसे लम्बा सिक्स लगाने वालों की इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेविड मिलर दूसरे स्थान पर है। मिलर ने भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 104 मीटर लंबा सिक्स लगाया था।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच में Virat Kohli को आउट करने के लिए ज़िम्बाब्वे है उत्साहित, जानिए क्या कहा कप्तान ने
3. Aaron Finch
सबसे लम्बा सिक्स लगाने वालों की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ और कप्तान एरॉन फिंच तीसरे स्थान पर है। फिंच ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 102 मीटर लंबा सिक्स लगाया था।
4. Mitchell Marsh
सबसे लम्बा सिक्स लगाने वालों की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मिशेल मार्श चौथे स्थान पर है। मार्श ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 102 मीटर लंबा सिक्स लगाया था।
5. Marcus Stoinis
सबसे लम्बा सिक्स लगाने वालों की इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस पांचवे स्थान पर है। स्टोइनिस ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 101 मीटर लंबा सिक्स लगाया था।
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव के कंधे पर रखकर गौतम गंभीर ने चलाई बंदूक, साधा विराट कोहली पर निशाना