T20 World Cup 2022: ये हैं भारतीय टीम के सभी 15 खिलाड़ी, जानें टीम की ताकत और कमजोरियां
नई दिल्लीPublished: Oct 16, 2022 09:48:59 am
यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया फरवरी-मार्च 2020 में आयोजित महिला टी20 विश्व कप के बाद पुरुषों के टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम इस साल हर हाल में यह खिताब अपने नाम करना चाहेगा। भारत ने आखिरी बार 15 साल पहले 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था।
t20 world cup 2022 आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया को 2020 में इस वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था और इस साल 16 अक्टूबर-13 नवंबर के लिए फिर से निर्धारित किया गया। इस साल टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जो 45 मैच खेलेंगी और फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा।