scriptT20 World Cup Shardul Thakur Kit Bag Disappeared Again In Mumbai Airport Air India Harbhajan Singh Apologizes Him | टी20 वर्ल्ड कप के लिए जा रहे शार्दुल ठाकुर का मुंबई एयरपोर्ट से गायब हुआ किट बैग, फिर हुआ कुछ ऐसा | Patrika News

टी20 वर्ल्ड कप के लिए जा रहे शार्दुल ठाकुर का मुंबई एयरपोर्ट से गायब हुआ किट बैग, फिर हुआ कुछ ऐसा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2022 02:58:57 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने के बाद मुंबई लौटने पर ठाकुर संकट में दिखाई दिए। उन्हें लगेज बेल्ट पर अपना किट बैग्स नहीं मिला और उनकी मदद करने के लिए एयरलाइन की तरफ से वहां कोई स्टाफ भी मौजूद नहीं था।

sha.png

भारी किट बैग्स के साथ हवाई यात्रा करना खिलाड़ियों के लिए महंगा साबित होता है। भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हवाई अड्डे पर इस तरह की परेशानी में फंसने वाले ताजा क्रिकेटर हैं। मुंबई हवाई अड्डे पर लगेज बेल्ट पर उन्हें अपने किट बैग्स नहीं मिले और उनकी मदद करने के लिए वहां कोई भी मौजूद नहीं था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.