scriptT20 World Cup 2024 के लिए भारत के 4 तेज गेंदबाज कन्फर्म! इस बार होगी सबसे घातक पेस अटैक | team india fast bowlers who may play t20 world cup 2024 jasprit bumrah | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024 के लिए भारत के 4 तेज गेंदबाज कन्फर्म! इस बार होगी सबसे घातक पेस अटैक

टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए जब भारतीय टीम चुनी जाएगी, तो उस दल में ज्यादातर वही गेंदबाज दिखेंगे, जो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में नजर आ

Apr 11, 2024 / 03:43 pm

Vivek Kumar Singh

aarcbbma20.jpg
टी20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिट नहीं हुए तो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की चिंता और बढ़ जाएगी। टीम इंडिया के पास फिट बॉलर्स की लिस्ट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मयंक यादव (Mayank Yadav) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) शामिल हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी अपनी टीमों के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन गेंदबाजी की दौरान वह उतने फिट नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि शमी वर्ल्डकप 2024 से पहले फिट हो जाएं और टीम इंडिया की पेस अटैक को मजबूत करें।
हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए अगर भारतीय तेज गेंदबाजों को चुना जाए तो उसमें मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का नाम पहले आता है। हालांकि इसमें से दो तेज गेंदबाज चोटिल हैं। मयंक यादव इस आईपीएल में 9 ओवर ही डाल पाए हैं तो शमी ने सर्जरी कराई है और वह एक मैच भी नहीं खेल पाएंगे। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गेंदबाजी भी धारदार नजर आ रही है।
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और अब तक उनकी जमकर कुटाई हुई है। दूसरी ओर दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपने प्रदर्शन ने सबका ध्यान जरूर खींचा है लेकिन चयनकर्ता शायद उनको अपनी थिंकटैंक से बाहर कर चुके हैं। ऐसे में अगर कोई इंजरी नहीं हुई और सभी खिलाड़ी फिट रहे तो वर्ल्डकप 2024 के लिए मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव और जसप्रीत बुमराह का चयन हो सकता है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024 के लिए भारत के 4 तेज गेंदबाज कन्फर्म! इस बार होगी सबसे घातक पेस अटैक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो