3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2024: Virat Kohli समेत RCB के इन 6 खिलाड़ियों का T20 World Cup 2024 खेलना तय!

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन इस टीम के कम से कम 6 खिलाड़ी जून में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्डकप में खेल सकते हैं।

2 min read
Google source verification
aarcb20.jpg

RCB

RCB Players for T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्डकप 2024 के शुरू होने में दो महीने से भी कम का समय बचा है और ज्यादातर बड़ी टीमों के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान ही उन बड़ी टीमों में से एक हैं, जिन्हें आईपीएल से बैन कर दिया गया है। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी तैयारी इसी लीग के जरिये ही कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले के 6 दिन बाद ही वर्ल्डकप की शुरुआत होगी। ऐसे में हम आपको आज ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समय आरसीबी का हिस्सा हैं और अपने देश के लिए टी20 वर्ल्डकप खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के 4 भारतीय खिलाड़ी, जिनका T20 World Cup 2024 में खेलना तय!

इंग्लैंड के रीस टॉप्ली, वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ, ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व करते आ सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो देश का प्रतिनिधित्व आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में कर सकते हैं। इसमें विराट कोहली और मोम्मद सिराज का नाम शामिल है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन भी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं, हालांकि उनकी उम्मीद बहुत कम है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई , महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, विल जैक्स, अनुज रावत, मनोज भंडागे, आकाश दीप और राजन कुमार।

T20 World Cup 2024 में खेल सकते हैं ये खिलाड़ी

विराट कोहली (भारत)
ग्लैन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
कैमरन ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)
मोहम्मद सिराज (भारत)
रीस टॉप्ली (इंग्लैंड)
अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज)

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के 8 खिलाड़ी, जिनका T20 World Cup 2024 खेलना तय!