6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुरुआती 23 सालों में विंडीज से एक मैच नहीं जीत सका भारत, अब 17 सालों से हम अपराजेय

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार आठ टेस्ट सीरीज जीत चुकी है भारतीय क्रिकेट टीम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Sep 03, 2019

indian_test_cricket_team.jpg

किंग्सटन। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 257 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

इससे पूर्व विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम में विंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में एकतरफा अंदाज में हराया था।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टेस्ट चैम्पियनशिप की अपनी पहली सीरीज जीतने में कामयाब रहा। इस सीरीज से भारत ने महत्वपूर्ण 120 अंक हासिल किए।

भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ जो सफलता हासिल की है उसके पीछे उसकी वर्षों की तपस्या छिपी है। भारतीय टीम पिछले 17 सालों से विंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं हारी है और लगातार जीत रही है।

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं इससे पहले कहानी कुछ और थी। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच जब से टेस्ट क्रिकेट खेली जानी शुरू (1948-49) हुई, तब से लेकर अगले 23 सालों (1970-71) तक हम एक भी सीरीज नहीं जीत सके।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 24 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। 12 सीरीज वेस्टइंडीज टीम जीतने में कामयाब रही। वहीं भारतीय टीम 10 सीरीज जीतने में कामयाब रही। वहीं दो सीरीज ड्रॉ भी रही।

खास बात ये है कि पिछले 17 सालों से भारतीय टीम लगातार जीत (आठ सीरीज) रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए, जिनमें से भारत ने 14 में जीत दर्ज की। विंडीज टीम इस दौरान एक भी मैच नहीं जीत सकी, वहीं नौ मैच ड्रॉ रहे।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग