क्रिकेट

भारत ने टेस्ट क्रिकेट में बना डाला नया विश्व रिकॉर्ड, 148 साल के इतिहास में दुनिया की कोई टीम नहीं कर सकी ऐसा

Most 350+ scores by a team in a Test series: इंग्‍लैंड के खिलाफ हारी हुई बाजी ड्रॉ कराकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में वह कारनामा भी कर दिखाया है, जो आज तक दुनिया का कोई देश नहीं कर सका है।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चौथे टेस्ट में शतक लगाया (Photo - X/BCCI)

Most 350+ scores by a team in a Test series: इंग्‍लैंड दौरे पर गई शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सीरीज से पहले कमतर आंका जा रहा है, लेकिन इस युवा टीम ने सबको गलत साबित करते हुए अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। भले ही भारत चार टेस्‍ट के बाद सीरीज में 1-2 से पिछड़ा हुआ है, लेकिन अब तक खेले गए सभी सेशन को देखे तो ज्‍यादा भारत के ही नाम रहे हैं। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में टीम इंडिया ने अंत में शानदार वापसी करते हुए इंग्‍लैंड के जबड़े से मैच को निकालकर ड्रॉ कराया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टेस्‍ट क्रिकेट के 148 इतिहास में ऐसा नया विश्‍व रिकॉर्ड बना दिया है, जो आज तक दुनिया की कोई टीम नहीं बना सकी है।

ये भी पढ़ें

Eng vs Ind 4th Test: हमारे पास तेज गेंदबाजों की फौज… जीती हुई बाजी गंवाकर भी नहीं टूटा बेन स्टोक्स घमंड

ऑस्‍ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ा

टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने किसी एक सीरीज में 7 बार 350 प्‍लस का स्‍कोर किया है। भारत ने इस सीरीज के चार मैचों की 8 पारियों में से सात में 350 प्‍लस रन का स्‍कोर किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के नाम दर्ज था, जिसने 6-6 बार एक सीरीज में तीन बार 350 प्‍लस रन के आंकड़े को पार किया था। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली बार 1920-21 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 6 बार 350+ रन का स्‍कोर किया था।

किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी टीम के सबसे ज्‍यादा बार 350+ स्कोर

7 बार - भारत बनाम इंग्लैंड, 2025 (अवे)

6 बार- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1920/21 (होम)

6 बार- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1948 (अवे)

6 बार - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1989 (अवे)

Also Read
View All

अगली खबर