
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम अभी अपने शानदार फार्म में है। टीम आईसीसी की रैंकिंग में टॉप पर है। लेकिन टीम के प्रदर्शन की अग्निपरीक्षा अगले साल को तब होगी, जब टीम इंग्लैड के दौरे पर जाएगी। साल 2018 में होने वाले भारत-इंग्लैंड सीरीज का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। भारत की टीम वहां पर पांच टेस्ट, तीन टी-20 और तीन वन-डे मैच भी खेलेगी। मंगलवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम पहले टी-20 मैच खेलेगी। पहला टी-20 मैच ओल्ड ट्रेफर्ड में तीन जुलाई को खेला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा टी-20 मैच कार्डिफ और ब्रिस्टल में खेले जाएंगे।
होगा तीन एकदिवसीय मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच इस दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच भी खेला जाएगा। टीम इंडिया 12,14 और 17 जुलाई को तीन वन-डे मैच खेलेगी। ये तीनों मैच ट्रेंट ब्रिज, लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में खेले जाएंगे। इसके बाद टेस्ट मैचों का आगाज होगा। पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाएगा। बाकी के चार टेस्ट मैच लॉर्ड्स, ट्रेंट ब्रिज, एजेस बाउल और द ओवल में खेले जाएंगे। सीरीज पर ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अगले साल समर सेशन की अहम सीरीज होगी।
2014 में इंग्लैंड गई थी टीम इंडिया
भारत ने अंतिम बार 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था। जहां पर भारत को 1-3 से सीरीज गंवाना पड़ा था। हालांकि इस सीरीज में टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इतिहास रचा था। वन-डे में इंग्लैंड को भारत ने 3-1 से मात दी थी। दौरे का एकमात्र टी-20 मैच इंग्लैंड ने जीता था।
2016 में इंग्लैंड आई थी भारत
2014 में हुए भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद अंग्रेजी टीम 2016 में भारत के दौरे पर आई थी। जहां पर भारत के खिलाफ उसने पांच टेस्ट मैच खेला था। अब भारत की टीम फिर इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। इससे दोनों देशों के बीच हर दो साल पर होने वाले पांच टेस्ट मैचों की एक श्रृंखला का आगाज हो गया है।
Published on:
06 Sept 2017 05:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
