
भारतीय टीम भी कर सकती है कारनामा
इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया। इग्लैंड ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। उसने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में नॉटिंघम में छह विकेट पर 481 रन बनाए थे। 500 रन बनाने से सिर्फ दो रन दूर इंग्लैंड रह गई। इंग्लैंड ने जो कारनामा किया उसे देखकर लग रहा है कि कुछ टीमें हैं जो आगे आने वाले समय में 500 रन का स्कोर खड़ा कर सकती है। आइए जानते हैं इन टीमों के बारे में।
1) इंग्लैंड
सबसे ज्यादा रन वनडे में बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन इग्लैंड ने बनाए। इससे बाद भी दोनों स्थान पर इंग्लैंड की टीम ही है। इंग्लैंड की टीम में इस समय कुछ ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज है जो किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। जेसन रॉय, लिविंगस्टोन, जोश बटलर, डेविड मलान जैसे दिग्गज इस टीम में हैं। नीदरलैंड के खिलाफ बटलर और लिविंगस्टोन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। वनडे में 400 रन से ज्यादा का स्कोर कई बार इंग्लैंड की टीम बना चुकी है। आने वाले समय में जरूर ये टीम 500 का आंकड़ा पार कर सकती है।
ये भी पढ़ें-WWE रिंग में Brock Lesnar ने वापसी कर Roman Reigns को किया 'अधमरा', भारतीय दिग्गजों की हुई हार
2) भारत
भारतीय टीम का वनडे में उच्चतम स्कोर 418 है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। भारतीय टीम भी 400 से ज्यादा कई बार स्कोर बना चुकी है। टीम में अब कुछ ऐसे खिलाड़ी आ गए है जो 50 ओवर में 500 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं। सोचिए अगर किसी दिन रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 40 ओवर खेल लिए तो फिर 500 का स्कोर टीम आराम से खड़ी कर सकती है। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज आराम से ये कारनाम कर सकते हैं।
3) ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी एक से एक दिग्गज खिलाड़ी भरे हुए है। ये खिलाड़ी अपने दम पर 500 का आंकड़ा किसी भी मैच में पार सकते हैं। डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोयनिस ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजों को धराशाई कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम का वनडे में उच्चतम स्कोर 434 है। ये टीम भी कई बार 400 का आंकड़ा पार कर चुकी है।
Published on:
19 Jun 2022 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
