
बुमराह भारत में खेल रहे हैं पहला टेस्ट मैच।
नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से करीब एक साल बाल आज से इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। चेन्नई क्रिकेट स्टेडियम से दोनों टीमें आज मैदान में उतर चुकी है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
अक्षर का टेस्ट मैच में डेब्यू तय था
लेकिन मैच से ठीक पहले अक्षर पटेल के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अक्षर पटेल का आज टेस्ट मैच में डेब्यू करना तय था। इशांत शर्मा की भी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। आर अश्विन स्पिन गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे।
बुमराह भारत में पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आखिरकार भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। बुमराह को भारत में टेस्ट खेलने के लिए 17 मैचों का इंतजार करना पड़ा है। सुंदर और गिल भी इंडिया में अपना पहला टेस्ट खेलने जा रहे हैं।
Updated on:
05 Feb 2021 10:02 am
Published on:
05 Feb 2021 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
