
कोलकाता। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 22 से 26 नवम्बर तक बांग्लादेश के साथ होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के दिन-रात के पहले टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए कई जतन किए जा रहे हैं।
इस मैच के लिए टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस और भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद और महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भी इस मैच के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
बंगाल क्रिकेट संघ ने इस मैच के दौरान भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों-पीवी सिंधु, एमसी मैरी कॉम और ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को सम्मानित किया जाएगा।
इस मैच के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आएंगी। वह पहले दिन का मैच देखेंगी। इसके अलावा बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मैच के लिए आमंत्रित करने का फैसला किया है।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मैच में मौजूद रहने की रजामंदी दे दी है।
Published on:
02 Nov 2019 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
