
Virat Kohli
Virat Kohli: रन मशीन विराट कोहली और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह पिछले ढाई साल से शतक नहीं लगा पाए हैं, कभी तीनों फॉर्मेट के बेताज बादशाह कहे जाने वाले विराट कोहली आज एक 1-1 रन बनाने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी दूसरे वनडे मुकाबले में वह मात्र 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली को टीम से बाहर करने की मांग की थी।
इस सब पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव विराट की फॉर्म को लेकर तीखे अंदाज में दिखे, उन्होंने विराट कोहली को टीम से बाहर रखने तक के लिए अपनी राय प्रकट की, लेकिन इस सब पर पाकिस्तान के कई खिलाड़ी विराट कोहली के समर्थन में उतर आए हैं
कुछ दिनों पहले एक स्पोर्ट्स चैनल को इंटरव्यू देते हुए पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा था कि जो खिलाड़ी फॉर्म में है, हमें उसे टीम में शामिल करना चाहिए। विराट कोहली अगर फॉर्म में नहीं है तो उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए। इरफान पठान, आकाश चोपड़ा और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया भी ऐसे खिलाड़ियों में शामिल थे जो विराट कोहली को टीम से बाहर करने की मांग कर रहे थे। हालांकि हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली ने जो क्रिकेट में किया है बहुत से क्रिकेटर ऐसा करने की सिर्फ सपने ही देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 39 साल से अजेय इंग्लैंड को हरा पाएगी टीम इंडिया?
कपिल देव के बयान के बाद क्रिकेट के गलियारों में विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों की बयानबाजी शुरू हो गई। कुछ भारतीय थे तो कुछ अन्य देशों के खिलाड़ी, लेकिन इस समय पाकिस्तान टीम के काफी खिलाड़ियों ने विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और वह सभी विराट कोहली का समर्थन करते हुए नजर आ रहें है।
बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया था कि 'इंडिया में ऐसा कोई सिलेक्टर्स पैदा नहीं हुआ है जो विराट कोहली को टीम से बाहर कर सके' वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वह कहते हुए दिखे थे 'यह समय भी गुजर जाएगा मजबूत रहो'
यह भी पढ़ें : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कही ये बड़ी बात
इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का समर्थन किया था। अब पाकिस्तानी खिलाड़ी विराट कोहली के समर्थन में बयानबाजी करते हुए नजर हैं। पता नहीं इस सपोर्ट के पीछे वजह क्या है लेकिन पाकिस्तान की टीम से राशिद लतीफ, शोएब अख्तर, बाबर आजम जैसे खिलाड़ी विराट कोहली के समर्थन में उतर चुके हैं। खैर हम भी क्रिकेट फैंस की तरह यह चाहते हैं कि विराट कोहली जल्दी फॉर्म में लौट आएं और एक शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दें।
Updated on:
16 Jul 2022 08:01 pm
Published on:
16 Jul 2022 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
