क्रिकेट

21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा, आर्चर ने ऋषभ पंत को बोल्ड मार बनाया रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड दोनों की पहली पारी 387 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में महज 192 ही रन बनाए थे और टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट मिला था।

2 min read
Jul 14, 2025
Jofra Archer bowled Out Rishabh Pant (Photo- Jiohotstar)

भारतीय क्रिकेट टीम लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन के पहले सेशन में चार विकेट गंवाकर मुश्किल में पड़ चुकी है। टीम इंडिया ने इससे पहले चौथे दिन स्टंप्स तक चार विकेट खो दिए थे। ऐसे में भारतीय टीम 193 रनों के टारगेट के जवाब में पांचवें दिन लंच तक 112 रनों पर ही 8 विकेट गंवा चुकी है। पांचवें दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका ऋषभ पंत के आउट होने पर लगा, जिन्होंने इस सीरीज में अपनी शानदार फॉर्म से बेहतरीन पारियों को अंजाम दिया है। पंत के बोल्ड होते ही ऐसा कारनामा हुआ, जो 21वीं सदी में कभी नहीं देखने को मिला था।

मैच में 14 खिलाड़ी हुए बोल्ड

पहली पारी में 74 रन बनाने वाले पंत दूसरी पारी में महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया। आर्चर की गेंद पर बोल्ड होने वाले पंत इस मैच के 14वें खिलाड़ी थे। पिछले 25 सालों में किसी भी टेस्ट में अब तक 14 खिलाड़ी बोल्ड नहीं हुए थे। साल 2000 से लेकर अब तक इन करीब 25 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी एक मैच में 14 बल्लेबाज बोल्ड होकर पवेलियन लौटे हों। इन 14 खिलाड़ियों में इंग्लैंड के बल्लेबाज भी शामिल थे।

पंत के विकेट के बाद केएल राहुल भी को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने LBW करके भारत की उम्मीद को बड़ा झटका दिया। राहुल ने 58 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके लगाए। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने वाशिंगटन सुंदर को खाता भी नहीं खोलने दिया और अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका।

सात विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी ने 8वें विकेट के लिए संयम भरी साझेदारी निभाने की कोशिश की। दोनों ने डिफेंसिव खेल दिखाते हुए भारत का स्कोर तीन अंकों तक पहुंचाया। लेकिन लंच से ठीक पहले क्रिस वोक्स ने नितीश को 13 रनों के निजी स्कोर पर जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को भी तोड़ दिया। रेड्डी ने 53 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली। इस तरह से लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 39.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन हो गया है। जडेजा क्रीज पर 17 रन बनाकर नाबाद हैं।

इससे पहले इस मुकाबले में भारत और इंग्लैंड दोनों की पहली पारी 387 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में महज 192 ही रन बनाए थे और टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट मिला था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहला और भारत ने दूसरा मुकाबला जीता था। लॉर्ड्स में हो रहे इस मुकाबले को गंवाने के बाद भारतीय टीम 1-2 से पीछे हो जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर