
नई दिल्ली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे वीरेंद्र सहवाग ( Virender Sehwag ) अब सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपने रोचक कमेंट्स और तस्वीरों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से सहवाग की एक पोस्ट चर्चा में है।
इस बार उन्होंने साधु की वेशभूषा में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने रोचक कैप्शन भी दिया।
सहवाग ने लिखा, ''भोले के भक्त, हनुमान के चेले, सबकुछ जीत लेंगे अकेले।'' सहवाग की इस फोटो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे लेकर क्रिकेट फैंस उनके जमकर मजे ले रहे हैं।
ट्विटर पर भगवाधारी सहवाग
ऐसा नहीं है कि वीरेंद्र सहवाग ने पहली बार साधु की वेशभूषा में सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है। सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी रोचक प्रोफाइल फोटो लगा रखी है। इसमें उन्होंने भगवा वस्त्र धारण कर रखे हैं और वे आशीर्वाद की मुद्रा में हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने हाल में मजाकिया लहजे में एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा ''मुझे सिलेक्टर बनना है...कौन मुझे मौका देगा?'' सहवाग के ट्वीट पर फैंस ने रोचक जवाब दिए थे।
आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री समेत कई कामों में व्यस्त हैं। हाल ही में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) के दौरान सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के साथ उनकी जुगलबंदी काफी पसंद की गई थी।
Updated on:
20 Aug 2019 12:42 pm
Published on:
20 Aug 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
