6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 3 बल्लेबाज, एशिया कप में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास

टी20 इंटरनेशनल में इस समय रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल के बीच रनों के मामले में जंग चल रही है। कुछ ऐसा ही सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में भी नजर आ रहा है। वहां भी ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की बराबरी पर चल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Asia cup 2022

रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका

मौजूदा समय में टी-20 इंटरनेशनल मैच बहुत खेले जा रहे हैं। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है और सभी टीमें इसकी तैयारी में लगी हुई है। मौजूदा समय में एशिया कप चल रहा है और कई रिकॉर्ड इसमें बन रहे हैं। खैर टी-20 में इस समय कई रिकॉर्ड बन भी रहे हैं और टूट भी रहे हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल के बीच जंग चल रही है। कभी रोहित शर्मा आगे चल रहे हैं तो कभी गुप्टिल आगे चल रहे हैं। खैर इन दोनों के बीच ये जंग इस साल पूरा चलेगी। टी-20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले ये दोनों खिलाड़ी जरूर पीछे चल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले तीन बल्लेबाज कौन है।

1) पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड की टीम ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेलती हैं, इसके बावजूद आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग नंबर वन की पोजिशन पर है। पॉल स्टर्लिंग का टी-20 करियर बहुत ही जबरदस्त रहा है। वो अभी तक 114 टी-20 मैचों में 344 चौके जड़ चुके हैं। इसके अलावा तीन हजार से ज्याद रन वो बना चुके हैं। टी-20 इंटरनेशल में उनका स्ट्राइक रेट भी 134.84 का रहा है। आने वाले समय में उनके ये आंकड़े और भी आगे जाएंगे।



2) रोहित शर्मा


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के वनडे और टी-20 में आंकड़े बहुत ही जबरदस्त रहे हैं। टी-20 में भी जबरदस्त बल्लेबाजी वो करते हैं। रोहित शर्मा अभी तक 133 मैचों में 313 चौके लगा चुके हैं। रनों के मामले में भी वो इस समय सबसे ऊपर चल रहे हैं। रोहित शर्मा अभी तक 3499 रन बना चुके हैं। हांगकांग के खिलाफ मैच में वो 3500 रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की हार के बाद ‘ओ भाई मारो मुझे’ वाले मोमिन ने रोते हुए एम्बुलेंस बुलाई



3) मार्टिन गुप्टिल


न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाल गुप्टिल के भी टी-20 आंकड़े जबरदस्त हैं। गुप्टिल अभी तक 121 मैचों में 307 चौके लगा चुके हैं। रनों के मामले में गुप्टिल दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। उनके नाम अभी तक 3497 रन हैं। देखा जाए तो रोहित शर्मा और गुप्टिल के बीच रनों और चौकों के मामले में आगे भी जंग जारी रहेगी। एशिया कप में कुछ अच्छी पारियां खेलकर रोहित शर्मा जरूर आगे निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Asia cup 2022 Points Table: भारत ने पाकिस्तान को हराकर हासिल किए 2 अंक