5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले 3 बल्लेबाज, रोहित शर्मा बने किंग

टी-20 में आए दिन कोई ना कोई बड़ा रिकॉर्ड रोहित शर्मा अपने नाम कर रहे हैं। सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब वो नंबर-1 की पोजिशन पर आ गए है। उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर को पीछे कर दिया है।

2 min read
Google source verification
rohit sharma

rohit sharma: photo ani

टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़े बहुत ही जबरदस्त अभी तक रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अब उन्होंने अपने नाम कर लिए है। एक ओपनर के तौर पर वनडे और टी-20 में रोहित शर्मा को बहुत सफलता मिली। इस समय वो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 46 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने चार चौके और चार सिक्स लगाए। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज भी रोहित शर्मा बन गए है। इसके अलावा सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में भी वो सबसे ऊपर आ गए है। आइए आपको सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1) रोहित शर्मा

रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर आ गए है। रोहित अभी तक 138 मुकाबलों में 176 सिक्स लगा चुके हैं। रोहित अभी तक 3677 रन बना चुके हैं। रन बनाने के मामले में भी वो सबसे ऊपर चल रहे हैं। इसके अलावा रोहित के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 4 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। उनकी औसत अभी तक 31.97 की रही है। साथ ही साथ उनका स्ट्राइक रेट 141.26 का रहा है।

रोहित शर्मा (RG Sharma) 138. 176.



2) मार्टिन गुप्टिल


गुप्टिल का भी वनडे और टी-20 करियर शानदार रहा है। सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर है। गुप्टिल ने 121 मैचों में 172 सिक्स अभी तक लगाए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में रोहित शर्मा ने उन्हें इस मामले में पीछे कर दिया था। गुप्टिल अभी तक 3497 रन भी बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.81 और औसत 31.79 का अभी तक रहा है। इसके अलावा वो 2 शतक और 20 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- धोनी जैसा कोई नहीं...15 साल पहले पाकिस्तान को पटककर जीता था T20 वर्ल्डकप



3) क्रिस गेल


गेल के बारे में आप सभी को पता है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए वो जाने जाते थे। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में उनका नंबर तीसरे पर आता है। गेल ने 79 ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 124 सिक्स लगाए है। उनके नाम 1899 रन दर्ज हैं। 2 शतक और 14 अर्धशतक भी उन्हें अपने करियर में जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 137.51 का रहा है।

यह भी पढ़ें- तीसरे टी-20 मैच के लिए विराट कोहली ने AUS को दी खुली चुनौती