31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर विराट तक पहुंचे तीनों युवक भेजे गए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

मोहाली में टी-20 मैच के दौरान एक-दो नहीं, तीन-तीन व्यक्ति मैदान में पहुंच कर विराट कोहली तक पहुंच गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
virat kohli

मोहाली : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलने में व्यस्त है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में खेला गया था। इस मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर कोहली के तीन प्रशंसक पिच तक पहुंच गए थे। अब इन तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ये तीनों पिच तक कैसे पहुंच गए। इन तीनों पर सार्वजनिक सेवा में रुकावट पैदा करने और आपराधिक घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है।

सुनील गावस्कर ने 600 वंचित वर्ग के बच्चों के दिल के ऑपरेशन के लिए जुटाई राशि

तीनों तीन जगह के रहने वाले हैं

मैच के दौरान जो तीन शख्स पिच तक पहुंचे थे, वह तीनों तीन जगह के रहने वाले हैं। इनमें से एक यमुनानगर के रहने वाला संदीप कुमार है। दूसरा राजस्थान का राजेश कुमार और तीसरा व्यक्ति हिमाचल प्रदेश का पवन कुमार है। ये तीनों तीन तरफ से पिच की तरफ भागे थे। संदीप ए ब्लॉक की तरफ से ग्रिल पार कर पिच पर आया था तो वहीं बी ब्लॉक से राजेश, जबकि पवन तो मेंबर्स ब्लॉक से मैदान में घुस गया था। इन्हें विराट कोहली का प्रशंसक बताया जा रहा है।

Story Loader