
TNPL (फोटो: स्क्रीनशॉट)
आईपीएल के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में रोजाना अलग-अलग शहरों मुकाबला खेले जा रहे हैं। इसी लीग का 11वां मैच सीचेम मदुरै पैंथर्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया, जिसमें एक मजेदार घटना देखने को मिली। जब एक ही गेंद को बैक टू बैक तीन बार थ्रो किया गया और बल्लेबाज मजे से रन भागते नजर आए। इसकी शुरुआत डिंडीगुल के कप्तान आर अश्विन की थ्रो से हुई और फिर थ्रो पर थ्रो होते रहे, लेकिन कोई गेंद को नहीं पकड़ पाया। अपने खिलाडि़यों की इस सुस्ती को देख अश्विन भी हैरान नजर आए। अगर पहली बार में ही अश्विन की थ्रो पकड़ ली गई होती तो बल्लेबाज साफ रन आउट था।
मदुरै पैंथर्स की बल्लेबाजी के दौरान जब अश्विन की अगुवाई वाली टीम फील्डिंग कर रही थी तो बल्लेबाज ने यॉर्कर लेंथ गेंद शानदार तरीके से कवर्स की तरफ खेला। जहां खुद कप्तान अश्विन तैनात थे। अश्विन ने बगैर देर किए गेंद को पकड़कर तेजी से नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया, लेकिन गेंदबाज गेंद नहीं पकड़ सका। जबकि थ्रो इतना सटीक था कि गेंदबाज गेंद पकड़ लेता तो बल्लेबाज रन आउट था।
गेंद शॉर्ट मिड ऑन की ओर गई तो वहां तैनात फिल्डर ने विकेटकीपिंग एंड पर थ्रो किया। लेकिन विकेटकीपर जब तक दौड़कर गेंद तक पहुंचता गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चली गई। थर्ड मैन के फिल्डर ने इस बार नॉन स्ट्राइक पर थ्रो फेंका। लेकिन इस बार भी गेंदबाज गेंद नहीं पकड़ सका। जब गेंद चौथे फिल्डर के पास गई तो उसने गेंद रिलीज ही नहीं की और बल्लेबाजों को रन दौड़ने से रोका। ये नजारा देख अश्विन भी हैरान थे, क्योंकि ऐसी फिल्डिंग तो गली क्रिकेट में होती है।
मैच की बात करें तो सीचेम मदुरै पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। पैंथर्स की ओर से अतीक उर रहमान ने 50 तो बालचंदर अनिरुद्ध ने 31 रन की पारी खेली। 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की ओर कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 29 गेंदों पर 49 और शिवम सिंह ने 41 गेंदों पर 86 रन की तूफानी पारी खेलते 12.3 ओवर में 151 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की।
Published on:
15 Jun 2025 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
