scriptTop-5 बल्लेबाज जिनके नाम है एक ODI मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल | Patrika News

Top-5 बल्लेबाज जिनके नाम है एक ODI मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 29, 2021 11:49:31 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

क्रिकेट की दुनिया में कहा जाता है की रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं ,लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिन्हें वर्षों तक याद किया किया जाएगा। आज हम बात करेंगे उन टॉप पांच बल्लेबाजों का जिनके नाम एक एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।

rohit_sharma.jpg
सूची में पहले स्थान पर आतें है

1. रोहित शर्मा – भारत के दिग्गज ओपनर और हिटमैन के नाम से मशहूर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम एक एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर बनाया था। रोहित शर्मा ने इस पारी में 173 बॉल में 264 रन बनाया था ।जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.60 रहा।
guptil.jpg
2.मार्टिन गुप्टिल- न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 2015 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 237 रन बनाया था। इस पारी के दौरान उन्होंने 163 बॉल का सामना किया और 24 चौका 11 छक्के लगाया ,उनका स्ट्राइक रेट 145.39 रहा। एक दिवसीय वर्ल्ड कप मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड आज भी गुप्टिल के नाम ही है।
sehwag_219.jpg
3.वीरेंद्र सहवाग- क्रिकेट इतिहास के सबसे निर्भीक और विस्फोटक खिलाड़ियों का नाम जब भी आएगा वीरेंद्र सहवाग का नाम उसमें टॉप पर होगा। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए सहवाग ने 149 बॉल में 219 रन की शानदार पारी खेली थी ।इस पारी के दौरान सहवाग ने 25 चौका और 7 छक्के लगाया था। इस पारी के दौरान सहवाग का स्ट्राइक रेट 146.97 रहा।
gyle_215.jpg
4.क्रिस गेल- यूनिवर्स बॉस नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल ने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 147 गेंदों में 215 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान क्रिस गेल ने 10 चौक का और 16 सिक्स लगाया था। इस पारी के दौरान गेल का स्ट्राइक रेट 146.25 रहा
zaman_210.jpg
5. फखर ज़मान- पाकिस्तान के तरफ से खेलने वाला खिलाड़ी ने जिंबाब्वे के खिलाफ है 2018 में खेलते हुए 156 गेंदों में 210 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान फखर जमान ने 24 चौका और 5 सिक्स लगाया था और उनका स्ट्राइक रेट 134.61 रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो