scriptवनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली टॉप-5 महिला क्रिकेटर, नंबर-1 पर है भारतीय बॉलर | Patrika News

वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली टॉप-5 महिला क्रिकेटर, नंबर-1 पर है भारतीय बॉलर

Published: Nov 13, 2021 05:05:39 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

धीरे-धीरे ही सही अब महिला क्रिकेटरों का भी नाम चर्चा में उनके शानदार खेल के वजह से रहने लगा है। मौजूदा वक्त में स्मृति मंधाना, कैथरिन ब्रन्ट, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिगेज शानदार खेल दिखा रही हैं ।आज हम जानते हैं उन टॉप-5 महिला गेंदबाजों के बारे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लिए हैं।

jhulan.jpg
1. झूलन गोस्वामी- 2002 में भारत के लिए डेब्यू करने वाली तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने कैरियर में अब तक 192 मैचों के 191 इनिंग में 240 विकेट ले चुकी है। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 31 रन देकर छह विकेट रहा है। झूलन ने अपने कैरियर में दो बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है।
2. CL Fitzpatrick- ऑस्ट्रेलिया के सबसे खेलने वाली Fitzpatrick ने 1993 में अपना डेब्यू किया था| 109 मैचों में Fitzpatrick ने 188 विकेट लिए थे ।14 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर था अपने कैरियर में Fitzpatrick ने 4 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
3.ए मोहम्मद- वेस्टइंडीज के तरफ से खेलने वाली मोहम्मद ने 2003 में डेब्यू किया था ।अब तक मोहम्मद ने 133 मैचों में 168 विकेट अपने नाम किए हैं ।उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 14 रन देकर सात विकेट रहा है। अपने कैरियर में मोहम्मद ने 6 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
4. कैथरीन ब्रन्ट- इंग्लैंड के सबसे खेलने वाली कैथरीन एक महान तेज गेंदबाज है। अपने कैरियर में कैथरिन ने अब तक 130 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें 160 विकेट उनके नाम है। 18 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर रहा है। अपने कैरियर में कैथरीन ने 5 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
5. शबनीम इस्माइल- दक्षिण अफ्रीका के तरफ से खेलने वाली स्माइल ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब तक 110 मैचों में इस्माइल ने 154 विकेट अपने नाम किए है। 10 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर रहा है। इस्माइल ने एक बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो