31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेवीस हेड ने खोला जॉनी बेयरस्टो के रनआउट का राज़, इंग्लिश बल्लेबाज को दिखाया आइना

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेवीस हेड ने इस मामले को लेकर एक खुलासा किया है। ट्रेविस हेड की मानें तो जो एलेक्स कैरी ने जो किया, अगर बेयरस्टो को मौका मिलता तो वो भी ऐसा ही करते। हेड ने दावा दिया है कि ऐसा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद उनसे कहा था।

2 min read
Google source verification
jinny.png

Jonny Bairstow Run out: लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेले गए दूसरे एशेज टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद तरीके से आउट होने से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तनाव बढ़ गया है। एशेज 2023 सीरीज का पहले से ही बेहद प्रतिस्पर्धी माहौल और भी खराब हो गया है। बेयरस्टो के आउट होने पर दोनों कप्तान पहले ही अपना-अपना विरोध साझा कर चुके हैं। स्टोक्स ने स्पष्ट किया कि वो "इस तरीके से गेम जीतना" नहीं चाहेंगे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "यह पूरी तरह से निष्पक्ष खेल था। नियम यही है।"

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेवीस हेड ने इस मामले को लेकर एक खुलासा किया है। ट्रेविस हेड की मानें तो जो एलेक्स कैरी ने जो किया, अगर बेयरस्टो को मौका मिलता तो वो भी ऐसा ही करते। हेड ने दावा दिया है कि ऐसा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद उनसे कहा था। ट्रेविस हेड ने कहा, 'एजबेस्टन टेस्ट के दौरान जब ओवर की समाप्ती हुई और मैं क्रीज़ से बाहर चला गया। लेकिन तभी तुरंत वापस पलट कर मैंने क्रीज़ पर बल्ला वापस रखा और बेयरस्टो से पूछा कि अगर मैं क्रीज में नहीं पहुंचता तो क्या वो मुझे स्टंप कर देते? इस पर बेयरस्टो ने कहा, 'ब्लडी ओथ यस ई वूड।' मतलब हां मैं ऐसा जरूर करता।'

इससे पहले इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा था कि "वह सोच भी नहीं सकते कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ बीयर पीएंगे"। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने पलटवार करते हुए टिप्पणियों को 'निराशाजनक' बताया। विवादास्पद तरीके से बेयरस्टो को आउट देने पर ब्रिटिश मीडिया ने भी आलोचना की, इसे 'दयनीय' कहा और कमिंस पर 'सम्मान और मर्यादा के कोड' की अवहेलना करने का आरोप लगाया।

उधर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मंगलवार सुबह जवाबी हमला बोलते हुए बेन स्टोक्स और उनकी टीम को 'क्रायबेबीज़' टैग दिया। एक ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशन ने स्टोक्स की लंगोट पहने हुए जमीन पर रेंगते हुए तस्वीर प्रकाशित की और उस पर लिखा: चिटिंग करने वाले ब्रिटेन के खिलाड़ी शिकायत को नए स्तर पर ले गए हैं।

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, स्टोक्स ने लिखा "यह निश्चित रूप से मैं नहीं हूं, मैंने कब नई गेंद से गेंदबाजी की।" यहां तक कि, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ भी इस विवाद में शामिल हो गए। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ खड़ी है। अल्बनीज़ ने कहा, “मुझे पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों पर गर्व है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती दो एशेज मैच जीते हैं।"

Story Loader