
Tymal Mills Big bash league
Tymal Mills Big bash league: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने इस साल बैश लीग (BBL) में अचानक हिस्सा लेने से मना कर दिया था। डेथ के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक मिल्स को पर्थ स्कॉर्चर्स ने साइन किया था। मिल्स बीबीएल में क्यों नहीं खेल रहे। उन्होंने अब इसको लेकर एक बड़ा खुयासा किया है। मिल्स ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया जाने से ठीक पहले उनकी बेटी को स्ट्रोक आया था।
नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मिल्स ने बीबीएल में पर्थ स्कॉचर्स में अपने आगामी कार्यकाल से हटने को "पारिवारिक आपातकाल" बताया था। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि किस वजह से उन्होंने बीबीएल से अपना नाम वापस लिया। उन्होंने कहा, "क्रिसमस के लिए घर जाने वाले थे। जब हम आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हवाई अड्डे पर थे तो मेरी बेटी को स्ट्रोक आया था।"
उन्होंने कहा, "बेटी के बायीं तरफ के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था और कहा गया कि वे अनुमान नहीं लगा सकते कि वह कब तक ठीक होगी। सभी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद हमारी छोटी बच्ची ने अपने स्वास्थ्य लाभ से सभी को चकित कर दिया है, जहां हमें छुट्टी दे दी गई थी।"
मिल्स ने स्कॉर्चर्स के लिए सात मैच खेले जब उन्होंने पिछले सीजन का बीबीएल खिताब जीता था और इस साल की शुरूआत में हुए उद्घाटन विदेशी खिलाड़ी ड्राफ्ट में फ्रेंचाइजी द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। स्कॉचर्स ने डेविड पेन की घोषणा की, जो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में ग्लॉस्टरशायर के लिए खेलते हैं और बीबीएल के चल रहे सत्र के लिए मिल्स की जगह लेंगे।
Updated on:
05 Jul 2025 02:11 pm
Published on:
22 Dec 2022 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
