
U19 Women's T20 World Cup 2025, Final, South africa vs India: अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने फ़ाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए सेमीफ़ाइनल मुकाबलों में भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट और दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते हुए ख़िताबी मुक़ाबले में जगह पक्की की। इन दोनों देशों के बीच अब फ़ाइनल मुक़ाबला 2 फरवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा।
पिछले एक साल में दक्षिण अफ्रीका चौथी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचा है। इससे पहले वह टी20 वर्ल्ड कप 2024, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में जगह पक्की कर चुका है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मैच में भारत ने अफ्रीका को 7 रन से हराया था। ऐसे में यह दूसरी बार होगा जब भारत और दक्षिण अफ्रीका ख़िताबी मुक़ाबले में भिड़ेंगे।
दक्षिण अफ्रीका ने अबतक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फ़ाइनल में भी दक्षिण अफ्रीका ने जगह बनाई थी। यहां उन्हें न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पास रविवार को आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का बड़ा मौका है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में जोरदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई है। जहां उनका मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।
भारतीय टीम की बात करें तो पिछले देश साल में उन्होंने तीन फ़ाइनल खेले हैं और मात्र एक में जीत हासिल की है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों WTC 2021-23 के फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद नवंबर 2023 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराया था। भारत को एक मात्र जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली है।
Published on:
01 Feb 2025 12:51 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
