
UP Warriorz vs Gujarat Giants, Playing 11: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का आठवां मुक़ाबला यूपी वारियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में गुजरात की टीम जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी। टीम को इस सीजन के पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं यूपी की टीम को पहले दो मुकाबलों में मिली हार के बाद तीसरे में जीत हासिल हुई है। ऐसे में वह लय बरकरार रखना चाहेंगे।
पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम की कप्तान बेथ मूनी अबतक कुछ खास नहीं कर पाई हैं। वहीं हरलीन देओल, फोबे लिचफील्ड और एशले गार्डनर ने भी निराश किया है। ऐसे में टीम अपने इन स्टार खिलाड़ियों से इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
वहीं दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स के लिए किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस अच्छे फॉर्म में हैं। नवगिरे ने पिछले मुक़ाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था। दीप्ति शर्मा और ग्रेस हैरिस ने बल्ले और गेंद दोनों से अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है। ताहलिया मैकग्राथ का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। कप्तान एलिसा हीली का प्रदर्शन भी अबतक मिला जुला रहा है।
एलिसा हीली की अगुआई वाली यूपी वारियर्स एक जीत और दो हार के साथ -0.357 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद यूपी ने अपने तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर शानदार वापसी की। उससे पहले उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से 2 रन और दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 9 रनों की हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं बेथ मूनी के नेतृत्व वाली गुजरात जायंट्स की बात करें तो टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामला करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस ने पहले मुक़ाबले में उन्हें 5 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मैच में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
यूपी वारियर्स - एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़।
गुजरात जायंट्स - बेथ मूनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल, फोबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, डी हेमलता, शबनिम एमडी शकील, स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह।
Published on:
01 Mar 2024 04:53 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
