
जयपुर। यश नाहर (119), अंकित बाव्ने (110) और राहुल त्रिपाठी (नाबाद 59) की शानदार पारियों से महाराष्ट्र ने केएल सैनी ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में पुडुचेरी को सोमवार को 137 रनों से हरा दिया। महाराष्ट्र ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यश के 120 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 119, बाव्ने के 115 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के के सहारे 110 और त्रिपाठी के 30 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन की बदौलत 50 ओवर में चार विकेट पर 333 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी की पूरी टीम 43.2 ओवर में 196 रन ही बना सकी। पुडुचेरी की तरफ से सागर त्रिवेदी ने सर्वाधिक नाबाद 79, शेल्डन जैकसन ने 45 और असीथ राजीव ने 30 रन बनाए। महाराष्ट्री की ओर से राजवर्धन हांगरगेकर ने चार विकेट, सत्यजीत बचाव ने दो, केदार जाधव ने दो और प्रदीप दाधे ने एक विकेट लिया। पुडुचेरी की ओर से एस अशवथ ने दो और सागर उदेशी ने दो विकेट लिया।
उत्तराखंड की सिक्किम पर बड़ी जीत
कमल सिंह (119) और जय गोकुल बिश्ता (54) की शानदार पारियों से उत्तराखंड ने श्री शिवासुब्रहमनिया नदार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड में खेले गए प्लेट ग्रुप मुकाबले में सोमवार को सिक्किम को 145 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने कमल के 121 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 119 रन तथा बिश्ता के 67 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन की पारी के बौदलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 306 रन बनाए। सिक्किम की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 161 रन ही बना सकी।
सर्विसेस ने सौराष्ट्र को 68 रनों से हराया
जी राहुल सिंह (158) रन और देवेंद्र लोचहाब (64) की शानदार पारी तथा राहुल सिंह (4/45) की बेहतरीन गेंदबाजी से सर्विसेस ने वीडियोकॉन अकादमी ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ई मुकाबले में सोमवार को सौराष्ट्र को 68 रनों से हरा दिया।
सर्विसेस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल के 130 गेंदों पर 21 चौकों और दो छक्कों की मदद से 158 तथा देवेंद्र के 86 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन से सहारे 50 ओवर में सात विकेट पर 301 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम 43.1 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई।
Published on:
01 Mar 2021 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
