30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व‍िराट कोहली-रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप 2027 से पहले मात्र इतने ODI मैच, क्या तब तक टीम में बने रहेंगे दोनों दिग्गज?

वर्ल्ड कप 2027 से पहले भारतीय टीम आठ अलग-अलग देशों के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस दौरान 27 वनडे मुक़ाबले खेले जाएंगे। ऐसे में अगर कोहली और रोहित वर्ल्ड कप खेलते हैं तो उनके पास तैयारी के लिए सिर्फ 27 वनडे मैच हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 16, 2025

Virat Kohli and Rohit Sharma

भारतीय स्‍टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Indian Cricket Team ODI Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक हफ्ते के भीतर दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद दोनों दिग्गजों ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या ये दोनों खिलाड़ी 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलेंगे? और हां तो इस मेगा टूर्नामेंट से पहले तैयारी के लिए उनके पास अब कितने मैच बाकी हैं।

2027 का वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। यह अक्टूबर-नवंबर के महीने में खेला जाएगा। मतलब इससे पहले भारत के पास पूरे -पूरे ढाई साल हैं। इस दौरान भारतीय टीम आठ अलग-अलग देशों के खिलाफ सीरीज खेलेगी, जिनमें 27 वनडे मुक़ाबले खेले जाएंगे। ऐसे में अगर कोहली और रोहित वर्ल्ड कप खेलते हैं तो उनके पास तैयारी के लिए सिर्फ 27 वनडे मैच हैं।

मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे सीरीज खेलेगी। पहली सीरीज इसी साल अगस्त के महीने में बांग्लादेश से खेली जाएगी। जहां टीम तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद अक्टूबर में भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और वहां भी तीन वनडे मैचों कि सीरीज खेलेगी।

2027 वर्ल्ड कप से पहले रोहित और कोहली के पास कितने वनडे मैच हैं?

वर्षप्रतिद्वंद्वी देशस्थानमैचों की संख्या
2025बांग्लादेशबांग्लादेश3 वनडे
2025ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया3 वनडे
2025दक्षिण अफ्रीकाभारत3 वनडे
2026न्यूजीलैंडन्यूजीलैंड3 वनडे
2026अफगानिस्तानभारत3 वनडे
2026इंग्लैंडइंग्लैंड3 वनडे
2026वेस्टइंडीजभारत3 वनडे
2026न्यूजीलैंडभारत3 वनडे
2026श्रीलंकाभारत3 वनडे

नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद जनवरी 2026 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड जाएगी और तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद जून में अफगानिस्तान की टीम तीन ओडीआई खेलने के लिए भारत आएगी। वहीं जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड जाएगी और तीन वनडे मैच खेलेगी। सितंबर-अक्टूबर में वेस्टइंडीज भारत आएगी। वहीं अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। ये दोनों सीरीज भी तीन - तीन मैचों की होंगी। वहीं अंत 2026 के अंत में भारत श्रीलंका से तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगा।

बड़ा सवाल यह है कि 2027 वर्ल्ड कप तक ल्क्य ये दोनों खिलाड़ी टीम में बने रहेंगे। 2017 तक कोहली 38 और रोहित 40 वर्ष के हो जाएंगे। यदि रोहित और कोहली वर्ल्ड कप 2027 तक खेलना चाहते हैं और चयनकर्ता उन पर भरोसा बनाए रखते हैं, तो उनके पास केवल 27 वनडे मैचों का समय है खुद को तैयार और साबित करने के लिए।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग