क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप में ये तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा भी निशाने पर

टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। विराट की फॉर्म को देखकर ऐसा लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं। तो आइए नज़र डालते हैं उन तीन रिकॉर्ड पर जो विराट अपने नाम कर सकते हैं।

2 min read

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वर्मअप मैच खेल रही है। इस वर्ल्ड कप में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं । इस वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। विराट की फॉर्म को देखकर ऐसा लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं। तो आइए नज़र डालते हैं उन तीन रिकॉर्ड पर जो विराट अपने नाम कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी बल्लेबाज का सबसे अच्छा औसत -
ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों में दुनिया का अच्छे से अच्छा बल्लेबाज खेलने में कतराता है। लेकिन विराट का बल्ला इन पिचों में जमकर चलता है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 64.42 के औसत से अबतक 451 बनाए हैं। उसे ऊपर इफ्तिखार अहमद, असेला गुनारत्ने और जेपी डुमिनी का नाम आता है। गुनारत्ने और डुमिनी इस टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में उनके पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का बड़ा मौका है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 टी-20 मैचों में 59.83 की औसत और 146.23 के स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए हैं। इनमें सात अर्धशतक शामिल है। नाबाद 90 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके -
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाद विराट का नाम आता है। स्टर्लिंग ने अबतक टी20 क्रिकेट में 344 चौके लगाए हैं। वहीं शर्मा ने 337 चौके लगाए हैं। विराट 331 चौकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। विराट कोहली अगर अपनी फॉर्म को जारी रखते हैं, तो इस खास रिकॉर्ड में भी नंबर-1 बन सकते हैं।

सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन-
अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम टॉप पर आता है। शर्मा ने अबतक 142 मैचों की 134 पारियों में 31.4 के औसत से 3737 रन बनाए हैं। इस अममले में विराट दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने 109 मैचों की 101 पारियों में 50.85 के औसत से 3712 रन बनाए हैं।

Published on:
13 Oct 2022 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर