
सचिन के बाद अब कोहली को मिल सकता है भारत रत्न, एआईजीएफ ने की मांग
नई दिल्ली। विराट कोहली के 30वें जन्मदिन पर ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (एआईजीएफ) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह किया। कोहली ने भारतीय टीम के लिए लागातार अच्छा प्रदर्शन किया है और खेल के तीनों प्रारूप में कुल 18,500 रन बनाए हैं। टेस्ट और वनडे में उनका औसत भी 50 से अधिक का रहा है।
कोहली द्वारा किए गए प्रयासों के कारण भारत रत्न देना चाहिए -
एआईजीएफ ने अपने पत्र में कहा, "क्रिकेट से देश में सबसे ज्यादा प्यार किया जाता है और विराट कोहली ने पिछले कई वर्षो से अपने प्रदर्शन से अरबों प्रशंसकों का दिल जीता है। एआईजीएफ मानता है कि वैश्विक खेल क्षेत्र में भारत के स्तर और छवि को बढ़ाने के लिए कोहली द्वारा किए गए प्रयासों के कारण उन्हें भारत रत्न प्रदान करना चाहिए।"
योग्यता और कड़ी मेहनत को पुरस्कृत करना होगा -
पत्र में कहा गया, "काहली को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का मतलब उनकी प्रतिभा, योग्यता और कड़ी मेहनत को पुरस्कृत करना होगा।" पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।
Published on:
06 Nov 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
