नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार बॉटल कैप चैलेंज को पूरा किया। विराट ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कभी नहीं करने से बेहतर है देर से करना (बैटर लेट देन नेवर) हैशटग बॉटल कैप चैलेंज।”
वीडियो में विराट कोहली दिख रहे हैं कि उन्होंने बैट से बोतल के ढक्कन को ओपन किया है। विराट कोहली फिलाहल वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां वो वनडे सीरीज का हिस्सा हैं।