
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ब्रह्मास्त्र मिल गया है। इसके सहारे वे मजबूत करेंगे और वर्ल्ड क्रिकेट में भारत की बादशाहत भी बरकरार रखेंगे। हम बात कर रहे हैं मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी के बारे में।
हनुमा विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज में ऐसा दमदार प्रदर्शन किया है कि वे एकाएक कप्तान विराट कोहली के चहेते बन गए हैं। विराट हनुमा के प्रदर्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
हनुमा ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में शानदार 111 रन बनाए थे वहीं दूसरी पारी में जब टीम संकट में दिखाई दे रही थी तब भी उन्होंने मैदान में डटकर खेलते हुए न केवल अपने धैर्य का उत्तम परिचय दिया बल्कि टीम को भी संकट से भी बाहर निकाला।
विराट ने हनुमा की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं। जब वे बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो ड्रेसिंग रूम में धैर्य दिखाई देता है। वे हमेशा अपने खेल और गलतियों में सुधार के लिए तैयार रहते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। इससे पहले टीम ने वनडे और टी-20 सीरीज भी एकतरफा जीत हासिल की थी।
Updated on:
05 Sept 2019 09:17 am
Published on:
04 Sept 2019 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
