24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Virat Kohli Retirement: रूट और स्मिथ ने जो कर दिया, वह नहीं कर पाये कोहली! नहीं लेते संन्यास तो तेंदुलकर की तरह हासिल कर लेते ये उपलब्धि

कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की शानदार औसत से 9,230 रन बनाए हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे करने से केवल 770 रन दूर थे। यदि वे एक या दो और सीरीज़ खेलते, तो शायद इस उपलब्धि को हासिल कर सकते थे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 12, 2025

Virat Kohli

Virat Kohli

Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ से पहले लिया है। कोहली पहले ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब वे केवल वनडे क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे। उनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। इसी के साथ वे एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने से चूक गए हैं।

10 हज़ार रन का आंकड़ा छूने से चूके

कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की शानदार औसत से 9,230 रन बनाए हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे करने से केवल 770 रन दूर थे। यदि वे एक या दो और सीरीज़ खेलते, तो शायद इस उपलब्धि को हासिल कर सकते थे। अगर कोहली 10 हज़ार रन पूरे कर लेते, तो वे टेस्ट क्रिकेट में यह आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 16वें और चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाते। भारत के लिए अब तक केवल तीन बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (10,122 रन) इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एक्टिव खिलाड़ी

विराट कोहली, भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं। वहीं अगर सक्रिय (एक्टिव) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की बात करें, तो इसमें भी कोहली चौथे स्थान पर थे। इस सूची में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (12,972 रन), ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाक स्टीव स्मिथ (10,271 रन) और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (9,276 रन) उनसे ऊपर हैं। इनमें से रूट और स्मिथ पहले ही 10 हज़ार रन क्लब में शामिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने नहीं मानी BCCI की बात, पोस्ट शेयर कर टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

पिछले 5 साल से कुछ खास नहीं कर पाए कोहली

साल 2019 से 2024 के बीच विराट कोहली ने 46 टेस्ट मैचों की 78 पारियों में 35.84 की औसत से कुल 2,617 रन बनाए। इस अवधि में उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले। कोहली ने 2019 में 2 शतक, 2023 में 2 शतक और 2024 में 1 शतक लगाया। हालांकि, 2020, 2021 और 2022 में वे एक भी शतक नहीं लगा सके। इस दौरान वे भारत के लिए 19 टेस्ट मैचों में खेले, लेकिन बड़ी पारियों के लिए संघर्ष करते रहे। यह आंकड़े उनके टेस्ट करियर के अंतिम वर्षों में आई गिरावट को दर्शाते हैं, जो उनके संन्यास के फैसले की एक अहम पृष्ठभूमि माने जा सकते हैं।