15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE IND VS IRE: अर्धशतक लगा कर आउट हुए लोकेश राहुल, रैना अब भी क्रीज पर

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।

2 min read
Google source verification
dhoni out virat open ind vs ire

live: धोनी टीम से बाहर विराट करने आये ओपनिंग,आयरलैंड ने टॉस जीत भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया

नई दिल्ली। आयरलैंड के कप्तान गैरी विल्सन ने शुक्रवार को द विलेज मैदान पर खेले जा रहे दो टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे एवं आखिरी मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले टी-20 मैच में जीत हासिल की थी। भारत की कोशिश होगी कि इस मैच को जीत कर वह सीरीज अपने नाम करे।

मैच का ताजा हाल-

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 14 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए है। सुरेश रैना 45 और मनीष पांडे तीन रन बना कर खेल रहे है। कप्तान विराट और उपकप्तान रोहित शर्मा आज के मैच में कुछ खास नहीं खेल पाए। विराट 9 जबकि रोहित बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

लोकेश राहुल का अर्धशतक-

इस मैच में लोकेश राहुल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया। साथ ही उन्हें ओपनिंग करने की जिम्मेवारी भी मिली। जिसे राहुल ने बखूबी अंजाम देते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए। इस पारी में राहुल ने 6 छक्कें और तीन चौके भी लगाए।

टीम इंडिया ने चार बदलाव किए
इससे पहले भारतीय टीम में आज चार बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन, एमएस धोनी, भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा गया है. इनकी जगह केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। पहले मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अर्धशतक लगाए थे। हालांकि, रोहित और धवन के आउट होने के बाद कोई अन्‍य बल्लेबाज रन नहीं कर सका था।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, युजवेंद्र चहल।

आयरलैंड : गैरी विल्सन (कप्तान/विकेटकीपर), पॉल स्टर्लिंग, जेम्स शेनन, एंड्रयू बालबिरने, सिमी सिंह, विलियम पोर्टरफील्ड, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, जॉर्ज डोकरेल, बोएड रेंकिन, पीटर चे।