क्रिकेट

IPL 2024 में विराट कोहली ने खेली हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप 5 में वर्ल्ड कप खेलने वाले दो और भारतीय

विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। इस लिस्ट में विराट का नाम टॉप पर है।

2 min read

Virat kohli, Most Dot balls in IPL 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। चयनकर्ताओं ने इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। टी20 फॉर्मेट वक़्त के साथ तेजी से बादल रहा है। ऐसे में इन अनुभवी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए चुनना कितना सही है ये तो वक़्त नही बताएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में इन खिलाड़ियों के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए रोहित ने इस सीजन अबतक 10 मैचों में मात्र 35 के औसत से 315 रन बनाए हैं। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले कोहली का बल्ला इस सीजन जमकर चल रहा है। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है। कोहली ने 10 मैच में 71.43 की शानदार औसत से 500 रन बनाए हैं। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट मात्र 147.49 का रहा है। यह किसी भी सलामी बल्लेबाज के लिए कम है।

इसी बीच आईपीएल 2024 का एक और अंकाड़ा है जो रोहित और विराट कोहली के खिलाफ जाता है। इस सीजन सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने का रिकॉर्ड। इस मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं। कोहली ने इस सीजन अबतक 103 डट बॉल खेली हैं। यह उनके द्वारा खेली गई गेंदों का 30.4 प्रतिशत हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम चौथे नंबर पर है। रोहित ने इस सीजन 81 डॉट बॉल खेली हैं। जो उनके द्वारा खेली गई गेंदों का 40.7 प्रतिशत हैं।

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने वाले खिलाड़ी
(डॉट बॉल%)
103 - विराट कोहली (30.4)
91 - रुतुराज गायकवाड़ (30.4)
87 - केएल राहुल (30.6)
87 - साई सुदर्शन (28.2)
81 - सुनील नरेन (39.7)
81 - रोहित शर्मा (40.7)
81 - ऋषभ पंत (32.3)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। गायकवाड़ ने इस सेजन 30.4 प्रतिशत यानि 91 डॉट बॉल खेली हैं। तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल हैं। केएल ने 30.6 प्रतिशत यानि 87 डट बॉल खेली हैं। उनके साथ सयुक्त रूप से गुजरात टाइटन्स (GT) के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं। सुदर्शन ने भी 87 डॉट बॉल खेली हैं, लेकिन उनका प्रतिशत 28.2 है।

रोहित शर्मा के साथ सयुक्त रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम आता है। नरेन ने 39.7 प्रतिशत यानि 81 डट बॉल खेली हैं। वहीं पंत ने भी अबतक 81 डट बॉल खेली हैं। यह उनके द्वारा खेली गई गेंदों का 32.3 प्रतिशत हैं। कोहली और रोहित के अलावा पंत को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है।

Published on:
01 May 2024 05:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर