31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा, अहमदाबाद में मिली धमकी, RCB ने रद्द की प्रैक्टिस, चार गिरफ्तार

कोहली को धमकी मिलने के बाद टीम ने प्रैक्टिस मैच रद्द कर दिया और एलिमिनेटर से पहले कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं की है। जिसके बाद गुजरात पुलिस ने सोमवार रात को अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

Virat Kohli Received Threat, RCB vs RR, Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का एलिमिनेटर मुक़ाबला 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मुक़ाबले से पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अहमदाबाद में धमकी मिली है। जिसके बाद क्रिकेट जगत में कोहराम मच गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली को धमकी मिलने के बाद टीम ने प्रैक्टिस मैच रद्द कर दिया और एलिमिनेटर से पहले कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं की है। जिसके बाद गुजरात पुलिस ने सोमवार रात को अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। हालांकि, अब तक दोनों टीमों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इस मामले में की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी विजय सिंह ज्वाला ने कहा, "अहमदाबाद पहुंचने के बाद विराट कोहली को गिरफ्तारियों के बारे में पता चला। उनकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आरसीबी जोखिम नहीं लेना चाहता था। उन्होंने हमें सूचित किया कि कोई अभ्यास सत्र नहीं होगा। राजस्थान रॉयल्स को भी इसके बारे में सूचित किया गया था, लेकिन उन्हें अपने अभ्यास को आगे बढ़ाने में कोई समस्या नहीं थी।"

बता दें आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकबाले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हरा फ़ाइनल में जगह बना ली है। आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुक़ाबला खेला जाएगा। जो भी टीम यह मुक़ाबला जीतेगी, वहीं दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद से भिड़ेगी और उस मुक़ाबले को जीतने वाली टीम 26 मई को ख़िताबी मुक़ाबले में कोलकाता का सामना करेगी।

Story Loader