
Anushka Sharma on Virat Kohli Record : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बटोर रहा है। विराट कोहली चार में से तीन मैचों में अर्धशतक बनाकर शीर्ष पर बने हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में 16 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस मैच में उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने के 1016 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा है। अब उनके 1065 रन हो गए हैं। श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने भी अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर विराट को बधाई दी है। वहीं, विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी इस उपलब्धि पर फूली नहीं समा रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने पर अनुष्का शर्मा भी सेलिब्रेशन में शामिल हुईं। इसके साथ ही अनुष्का ने कोहली को कई स्टोरीज भी डेडिकेट की। अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट किए हैं। उन्होंने पहली फोटो घर के टीवी स्क्रीन की पोस्ट की है, जिसमें विराट हाथ में बल्ला लिए इशारा कर रहे हैं। इस फोटो के साथ अनुष्का ने तीन हार्ट इमोजी भी पेस्ट किए हैं।
आईसीसी की पोस्ट भी की री शेयर
अनुष्का शर्मा ने इसके साथ ही इंस्टा स्टोरी पर आईसीसी की पोस्ट को भी री शेयर किया है। इस पोस्ट में विराट की फोटो पर हाफ सेंचुरी लिखा है। इसके अलावा अभिनेत्री ने बल्ला हाथ में लिए हुए कोहली की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने दो हार्ट वाली इमोजी भी लगाई है।
यह भी पढ़े - हर्षा भोगले बोले- आज पाकिस्तान जीता तो भारत का सेमीफाइनल पहुंचना मुश्किल
विराट के होटल रूम की वीडियो पर जताई थी आपत्ति
यहां बता दें कि सेलिब्रिटी कपल विराट-अनुष्का हमेशा सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अपनी फोटो पोस्ट करते रहते हैं। इससे पहले अनुष्का ने पति विराट के होटल रूम की इनसाइड फोटो एक फैन द्वारा शेयर करने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट पोस्ट करते हुए कहा था कि किसी की प्राइवेसी में दखल नहीं देनी चाहिए।
यह भी पढ़े - विराट कोहली को अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने पर इस दिग्गज ने दी बधाई, बताया योद्धा
Published on:
03 Nov 2022 01:52 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
