
India vs South Africa test series: भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। टी20 और वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। दोनों ही सीरीज भारत ने अपने नाम की है। अब भारत दक्षिण दक्षिण से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा जिसका पहला मुक़ाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दोनों टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, ऋतुराज वनडे सीरीज के दौरान लगी अंगुली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में उन्हें टीम मैनेजमेंट ने रिलीज कर दिया है और वह रीहैब के लिए जाएंगे। गायकवाड़ को 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान अंगुली में चोट लगी थी। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली पारिवारिक कारणों के चलते देश वापस लौट गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली तीन दिन पहले मुंबई लौट गए हैं। उन्हें टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने इसकी अनुमति पहले ही दे दी थी। फैमिली इमरजेंसी इसके पीछे की वजह बताई जा रही है। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि वह 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहानिसबर्ग लौट जाएंगे। कोहली के आज यानि शुक्रवार 22 दिसंबर को लौटने की उम्मीद है।
Published on:
22 Dec 2023 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
