18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करूण नायर चयन विवाद पर बोले कप्तान कोहली- ये मेरा काम नहीं, मीडिया पर भी कसा तंज

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से तिहरा शतक लगा चुके करूण नायर को मौका नहीं मिल रहा है। उन्हें किस आधार पर टीम से बाहर रखा जा रहा है ये अब विवाद का विषय बन चुका है।

2 min read
Google source verification
virat

करूण नायर चयन विवाद पर बोले कप्तान कोहली- ये मेरा काम नहीं, मीडिया पर भी कसा तंज

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज के लिये राष्ट्रीय टीम में करूण नायर को नजरअंदाज किये जाने पर कहा है कि चयन करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में चार अक्टूबर से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में नायर को टीम से बाहर किये जाने के सवाल पर विराट ने कहा कि चयन करना उनके हाथ में नहीं है। कप्तान ने कहा कि चयन के बारे में पहले ही बात हो चुकी है और इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। चयनकर्ताओं का यह काम है और वह इसे कर रहे हैं।

कोहली मीडिया पर कसा तंज-
विराट ने आगे कहा कि आप बड़े आराम से चीजों को घुमा सकते हैं लेकिन हर कोई अपने काम को बहुत ध्यान से कर रहा है और वह इस बात के बारे में नहीं सोच रहे हैं कि बाहर लोग क्या कह रहे हैं। यदि किसी के बारे में पहले ही बात हो चुकी है तो उस मुद्दे को दोबारा नहीं लाना चाहिये। मुख्य चयनकर्ता ने करूण से पहले ही इस बारे में बात की है, ऐसे में मुझे इस बारे में बात करने की जरूरत नहीं हैं।

टीम में थे मगर खेलने का मौका नहीं मिला-
गौरतलब हो कि करूण नायर को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे के लिये भी टीम में शामिल तो किया गया था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में लेकिन उन्हें 12 सदस्यीय टीम में ही जगह नहीं दी गयी है। हालांकि टेस्ट में तिहरा शतक बनाने के बावजूद नायर अब तक टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाये हैं।

कोई संयुक्त फैसला नहीं होता-
विराट ने चयन प्रक्रिया को लेकर यह भी साफ किया कि टीम चयन में कप्तान के साथ कोई संयुक्त फैसला नहीं होता है। उन्होंने कहा कि यह बात सभी को पता होनी चाहिये कि चयन संयुक्त प्रक्रिया नहीं होती है। लोगों को इस बात की दुविधा होती है और उन्हें लगता है कि चीजें एक ही स्थान से हो रही हैं जो सच नहीं है।

मुख्य चयनकर्ता ने दे चुके हैं सफाई-
करुण नायर को टीम में नहीं चुने जाने पर इससे पहले मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी साफ किया था कि उन्होंने नायर से विस्तृत बात कर उन्हें टीम में नहीं चुने जाने की वजह बताई थी। प्रसाद ने नायर को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की सलाह भी दी थी।