23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SL: विराट कोहली ने जड़ा 45वां शतक, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पूरे किए 12500 रन

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया है। कोहली ने मात्र 80 गेंद पर शतक पूरा किया। यह उनका घर पर 20वां शतक है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 9वां शतक है।

2 min read
Google source verification
virat_kohli_cen.png

Virat Kohli century India vs Srilanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया है। यह उनका लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम के ज़ोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में शतक लगाया था। इसी के साथ विराट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73 शतक पूरे हो गए हैं।

कोहली ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 80 गेंद पर शतक पूरा किया। उन्होंने 87 गेंद पर 12 चौके और 1 सिक्स की मदद से नाबाद 113 रनों की पारी खेली। यह उनका घर पर 20वां शतक है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 9वां शतक है। अपनी इस शतकीय पारी में कोहली को दो बार जीवनदान मिला। विराट कोहली को श्रीलंकाई विकेटकीपर ने 52 रन के स्कोर पर उनका कैच छोड़ा था। इसके बाद 81 रन के निजी स्कोर पर दूसरा जीवनदान मिला है।

इसी के साथ कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12500 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। कोहली ने यह कीर्तिमान मात्र 257 पारियों में छुआ है। उनसे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 310 और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 328 पारियों में 12500 रन पूरे किए थे।

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम के ज़ोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में कोहली ने 1212 दिनों के बाद वनडे में शतक लगाया था। उस मैच में कोहली ने 91 गेंद पर 11 चौके और दो सिक्स की मदद से 113 रन बनाए थे। कोहली क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। वहीं वनडे में 49 शतक मारे हैं।

पूरे करियर की बात की जाये तो विराट ने अबतक 266 वनडे मैच की 257 पारियों में 57.99 की औसत से 12584 रन बनाए हैं। यहा किसी भी भारतीय द्वारा वनडे क्रिकेट में बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं। कोहली ने इस दौरान 65 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनके ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए हैं।